Saturday, 10 February 2018

Get Your Horoscope Year 2018 Predictions Report

अगर आप भी अपने वर्ष भर की घटनाओ और और वर्षभर में 12 ग्रहो की दशा कब कब चलेगी और उन दशाओ पर आपके जीवन में क्या क्या प्रभाव पड़ेगा आदि के बारे में जानना चाहते तो आज ही अपना वर्षफल यहाँ से डाउनलोड करे Foresight System Ltd.
क्यूंकि हर व्यक्ति के जीवन में हर वर्ष 12 ग्रहो की दशा चलती ही है.
किसी जातक का भविष्यफ़ल बताने के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक उसकी जन्मपत्रिका के मुख्य व महत्त्वपूर्ण शुभाशुभ योग, ग्रहस्थिति, विंशोत्तरी दशाएं, योगिनी दशाएं, गोचर, और अन्त में उस जातक का वर्षफ़लवर्ष कुण्डली) होता हैं।
भारतीय वैदिक ज्योतिष में वर्ष कुण्डली बनाई जाती है जो की सूर्य पर आधारित होती है।
जन्म के समय सूर्य जिस राशि में और जिस अंश है होता, गोचर में जब सूर्य उस राशि में उसी डिग्री पर पहुंचता है तो उसी के आधार पर वर्ष कुण्डली बनाई जाती है।
इस वर्षफल में वर्ष भर की भविष्यवाणियां होती हैं।
वर्ष फल(yearly horoscope 2018) के द्वारा हम एक वर्ष में होने वाली घटनाओं जैसे आकस्मिक घटनाओं, स्वास्थ्य रोगादि का विचार, पदोन्नति, स्त्री एवं संतान सुख, परीक्षा में सफलता, व्यापार में उतार-चढ़ाव, विवाह सम्बन्धी या स्थानांतरण का अनुमान लगा सकते हैं।
वर्षफ़ल में नवग्रहों के सामान मुंथा(muntha) की भी स्थापना की जाती है।मुंथा, मुन्थेस ,वर्षेश तथा वर्षलग्नेष को भी वर्षफ़ल में बहुत महत्व दिया गया है.
वर्ष लगन में जिस भाव में मुन्था स्थित होती है उस भाव तथा भाव के स्वामी कि स्थिति को देखा जाता है। बली हैं या निर्बल है।
वर्षफल में मुंथा हर भाव में अलग अलग फल देता है.
जैसे की यदि आपकी वर्ष कुंडली में मुंथा(muntha) 1 भाव में स्थित हो तो उस वर्ष शत्रु का नाश, भाग्य में वृद्धि, सवारी का सुख, यदि चार राशि में हो तो स्थानपरिवर्तन के भी योग बनते हैं।
यदि आपकी वर्ष कुंडली में मुंथा(muntha) 2 भाव में स्थित हो तो कठिन परिश्रम द्वारा धन लाभ एवं धन प्राप्ति के साधन बनते हैं। मनोरंजन एवं सुख साधनों पर व्यय भी बढता है।
वर्षफल में दशा विचार के लिए कुछ सिद्धांतों को समझते हुए वर्षफल कुण्डली को जानने में सहायता मिलती है.
यदि दशा में भाव और ग्रहों की स्थिति अनुकूल हो तो फल भी अच्छे प्राप्त होते हैं और जातक को जीवन में सुख एवं संतोष की प्राप्ति होती है।
कहते है की हर व्यक्ति के जीवन में हर वर्ष 12 ग्रहो की दशा चलती ही है और उन दशा के अनुसार ही आपके वर्ष भर की भविष्यवाणियां होती हैं।
इसीलिए Foresight ने एक मॉडल वर्षफल बनाया है जिसमे की हम आपको बताते है की -
1- आपकी वर्ष कुंडली(yearly horoscope 2018) में मुंथा दशा किस भाव में स्तिथ है और उस पर आपका क्या प्रभाव पड़ेगा .
2 - आपके वर्षभर(yearly horoscope 2018) में 12 ग्रहो की दशा कब कब चलेगी और उन दशाओ पर आपके जीवन में क्या क्या प्रभाव पड़ेगा.
इन सबकी एक विस्तृत रिपोर्ट बना क्र देंगे। जिससे आप जान सकेंगे की इस वर्ष किस महीने में आपके साथ क्या होने वाला है.
यह आपके प्रत्येक जन्मदिन से परिवर्तित होता है ना कि कैलेण्डर या पंचांग का वर्ष बदलने से।

No comments:

Post a Comment

जानिये अपने बच्चे का भविष्य और आपके बच्चे के लिए किस क्षेत्र में तरक्की के अवसर हैं आदि।

जानिये अपने बच्चे का भविष्य और आपके बच्चे के लिए किस क्षेत्र में तरक्की के अवसर हैं आदि। अगर आपके मन में भी अपने बच्चे को लेकर ये स...