Foresight system Ltd is an Astrology company in India. We provide personalised horoscope,Transit study,Life predication,stone recommendation, chart/Kundli studies.
Thursday, 14 December 2017
Know Your Lucky Stone
आपका लक्की stone क्या है, कौन सा stone पहनने से आप को लाभ मिलेंगे |
आपने सुना होगा कि हर रत्न कुछ न कुछ प्रभाव अवश्य दिखाता है.
हर मनुष्य की जन्मपत्री मे कोंई न कोई ग्रह शुभ और अशुभ होते है औंर जिसके कारण ही उनके भाग्य में परिवर्तन आता रहता है।अशुभ ग्रहों को शुभ बनाना या शुभ ग्रहों को और अधिक शुभ बनाने की मनुष्य की सर्वदा चेष्टा रही है। इसके लिए मनुष्य अनेक उपाय करते हैं, जैसे मंत्र जाप, दान, औषधि स्नान, रत्न धारण, धातु एवं यंत्र धारण, देव दर्शन आदि।
मनुष्य के लिए रत्न को धारण करना एक महत्वपूर्ण एवं असरदार उपाय है।
ज्योतिषाचार्य तो यहां तक दावा करते हैं कि रत्न धारण करने से जिंदगी ही बदल जाती है।
लेकिन कौन सा रत्न कब पहना जाए किस धातु में कौन सी ऊँगली में कैसे धारण करें ये जानना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे रत्न का प्रभाव दुगुना या न्यून हो सकता है | इसके लिए कुंडली का निरीक्षण जरूरी होता है।
क्यूंकि कुंडली के द्वारा हमें पता चलता है की हमें कौन सा रत्न पहनना चाहिए और कौन सा रत्न नहीं पहनना चाहिए. रत्न सबके लिए एक समान नहीं होते. यूँ ही रत्न पहन लेना नुकसानदायक हो सकता है।
सभी रत्न नौ ग्रहों के अंतर्गत आते हैं | सूर्य चन्द्र मंगल बुध गुरु शुक्र शनि राहू केतु यह सब ग्रह जन्मकुंडली के अनुसार व्यक्ति को शुभाशुभ फल प्रदान करते हैं |
आज कल ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति के लिए रत्न पहनने का प्रचलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है! क्योकि जो लोग इन रत्नों को धारण कर रहे है उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिल रहा है चाहे व्यवसाय, पढाई या तरक्की क्यों न हो सभी क्षेत्रो में रत्न का विशेष महेत्व है! बड़े-बड़े उद्योग पति से लेकर फ़िल्मी क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों द्वारा इन्हें धारण कर लाभ उठाया जा रहा है
इसीलिए Foresight ने एक स्टोन मॉडल बनाया है जिसमे आपको एक रिपोर्ट में आपके लिए कौन सा रतन लकी है, आपको किस दिन किस ऊँगली में किस धातु के साथ कैसे पहनना है और आपको आपकी शनि की साढ़े साती की दशा और कारक और मारक योग सब कुछ उस रिपोर्ट में हम देते है.
see more- www.foresightindia.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जानिये अपने बच्चे का भविष्य और आपके बच्चे के लिए किस क्षेत्र में तरक्की के अवसर हैं आदि।
जानिये अपने बच्चे का भविष्य और आपके बच्चे के लिए किस क्षेत्र में तरक्की के अवसर हैं आदि। अगर आपके मन में भी अपने बच्चे को लेकर ये स...
-
कुंडली के बारे में जानते -पढ़ते -सुनते समय नवमांश कुंडली का जिक्र आप लोगों ने कई बार सुना होगा। नवमांश = नवम + अंश अर्थात राशि के नव...
-
Hello Friends, In this post we would like to tank you every one for following and liking our post . We have free horoscope model where...
-
The compatibility rate is particularly more important in case of young couples, where the lack of experience, emotional maturity and discr...
No comments:
Post a Comment